HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: सीआईएसएफ का जवान बनकर ‘जीजा’ की जगह ‘साला’ करता रहा 8...

Video: सीआईएसएफ का जवान बनकर ‘जीजा’ की जगह ‘साला’ करता रहा 8 महीने तक ड्यूटी, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

संध्या सिंह

दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में लंबे समय से फ़रार चले रहे आरोपी को गिरफ्तार क्या है। सीआईएसएफ ने 25 नवंबर 2021 को उतई थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि यूपी निवासी रमेश यादव (35) सीआईएसएफ में पदस्थ है। जबकि उनके स्थान पर उनका साला यूपी निवासी शशि कुमार यादव को नौकरी कर विभाग के साथ धोखाधड़ी कर रहा था।

बता दें कि शशि यादव ने रमेश की जगह 17 फ़रवरी 2021 से 29 सितंबर 2021 तक नौकरी की। लेकिन, इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगी। मामला तब सामने आया जब आरोपी रमेश फिर से ड्यूटी ज्वाइन किया। इस मामले की जानकारी आधिकारियों को लग गई। जिसके बाद उतई पुलिस ने रमेश यादव और शशि यादव के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती आरोपी शशि यादव फ़रार हो गया। 24 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि शशि उतई क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments