सीबीआई ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर दर्ज किया केस
मुम्बई : मालूम हो कि साल 2021 में समीर वानखेड़े ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि, बाद में आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई थी। विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद आईआरएस अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई की 20 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन जारी है जिसमे मुंबई , रांची, कानपुर और दिल्ली शामिल है। सीबीआई की ओर दर्ज FIR में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े औऱ अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे।