HomeNATIONALCHHATTISGARHभ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करने रायपुर पहुंचे सीबीआइ डायरेक्टर प्रवीण सूद

भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करने रायपुर पहुंचे सीबीआइ डायरेक्टर प्रवीण सूद

रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के निदेशक आइपीएस प्रवीण सूद गुरुवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और रायपुर आइजी रतनलाल डांगी ने उनकी अगुवानी की। एक लंबे अर्से बाद सीबीआइ के किसी निदेशक का पहला दौरा होगा।

बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआई डायरेक्टर हाईकोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में की गई सीबीआई जांच की मांग के संदर्भ में एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर भी चर्चा करेंगे।

बता दें कि हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments