HomeNATIONALCHHATTISGARHसावधान : अगले 4 घंटे के लिए अलर्ट जारी,छत्तीसगढ़ के कई जिलों...

सावधान : अगले 4 घंटे के लिए अलर्ट जारी,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बिजली गिरने और अंधड़ के आसार

रायपुर। मौसम विभाग ने त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 4 घंटे के लिए चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने रायगढ,जांजगीर,बिलासपुर,मुंगेली,कबीरधाम,बेमेतरा,बलौदाबाजार,महासमुंद,गरियाबंद,धमतरी,राजनांदगांव,दुर्ग,कांकेर,कोंडागांव,नारायणपुर,बस्तर,बीजापुर, दंतेवाड़ा,सुकमा और इससे लगे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से असम तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण बिहार से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक स्थित है। 16 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ भी चलने की संभावना है। वर्षा का सिलसिला प्रदेश में लगातार बने रहने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments