छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार चरम पर
रायपुर : छत्तीसगढ में दीपावली के उत्साह के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं। राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं से मिलकर अपनी-अपनी सरकारों की उपलब्धियां गिना रहे हैं।
छत्तीसगढ की 90 में से 70 सीटों पर दूसरे चरण में इस महीने की 17 तारीख को मतदान होगा। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोट डाले गए थे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन के दौरे पर कल छत्तीसगढ में मुजाखो और महासमंद जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं के लिए दोनों जिलों में सभी प्रबंध कर लिए गए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य नेता भी दूसरे चरण के प्रचार में जुटे हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी तथा कुछ क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इन चुनावों में भ्रष्टाचार, किसान और महिला कल्याण की योजनाएं मुख्य मुद्दे हैं।