विधायक सोनी को फ़ोन कर बताया आईबी ऑफिसर, एसएसपी से शिकायत

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अज्ञात कालर ने आईबी अफसर बताकर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में आपका नंबर ट्रेस हुआ है करके धमकाने लगा। इस पर विधायक ने उसे समझाने का प्रयास किया। धमकाने वाला उन्हें आईबी आफिस आने की बात करने लगा। इस पर सोनी ने तत्काल इसकी शिकायत एसएसपी लाल उमेंद सिंह को लिखित में की है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोनी को यह काल बुधवार शाम को की गई थी। अज्ञात कालर ने स्वयं को आईबी अफसर बताया और सोनी से कहा कि आपका नंबर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है। इस नंबर से हमले को लेकर कई काल हुए हैं। विधायक सोनी ने अपना परिचय दिया। इस पर वह कालर सहमत नहीं हुआ और लंबी चौड़ी बातें करते हुए सोनी को पूछताछ के लिए आईबी आफिस तलब किया। अज्ञात काल ड्राप होने के बाद सोनी ने एसएसपी लाल उमेद सिंह को तत्काल सूचना दी। सिंह के कहने पर विधायक सोनी ने पूरा घटनाक्रम साइबर सेल के अफसर मित्तल को लिखित में भेजा। इस मामले में साइबर पुलिस जांच शुरू कर दी है।