रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश से 16 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। उनके गांव के नजदीक ही राशन दुकान में नाम जुड़ेंगे। ग्रामीणों को 16 किमी पहाड़ की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया कि गड़ई पारा के 25 परिवार 16 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आते हैं। इसमें 2:30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किलोमीटर पड़ता है। नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है उनके गांव को उनके नज़दीकी पंचायत घुडई से जोड़ा जाए, जहाँ से उन्हे राशन लेना आसान हो जाएगा।
Breaking : भूपेश बघेल के निर्देश से 16 किलोमीटर की दूरी हुई कम,गांव के नजदीक राशन दुकान में जुड़ेंगे नाम
RELATED ARTICLES