HomeNATIONALCHHATTISGARHबोरे बासी त्योहार मनाकर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ियों का मान बढ़ाया : लालवानी

बोरे बासी त्योहार मनाकर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ियों का मान बढ़ाया : लालवानी

वैभव चौधरी धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि बोरे बासी त्योहार मनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बनने के बाद यहां कि परम्परा, खेलकूद, त्योहार एवं मजदूरों का सम्मान बोरे बासी खिलाकर किया है जो पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार यहां के परम्परानुसार बोरे बासी त्योहार हर वर्ग के लोगों ने अपार उत्साह से मनाया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, राजनेता, कार्यकर्ता सभी ने मिलकर बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ वासियों का सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की परम्पराओं से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments