संसद का बजट सत्र कल से शुरू, देश के इतिहास में पहली बार पेपरलैस होगा बजट

केन्‍द्रीय बजट 2021-22 पहली फरवरी को पेश किया जाएगा। देश के इतिहास में पेपरलेस यानी कागज रहित पेश होने वाला यह पहला बजट होगा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप नाम से मोबाइल ऐप जारी किया है, ताकि ससंद के सदस्‍यों और आम लोगों को बजट दस्‍तावेज डिजिटल रूप में आसानी से सुलभ हो सकें।

इस मोबाइल ऐप से बजट, अनुदान मांगों और वित्‍त विधेयक सहित केन्‍द्रीय बजट के 14 दस्‍तावेजों की सम्‍पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। ऐप में डाउनलोड, प्रिंट करने जैसी अनेक सुविधाएं है। ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्‍ध होगा तथा एंडॉयड और आई.ओ.एस प्‍लेटफार्म से डाउनलोड किया जा सकता है।

ये ऐप केन्‍द्रीय बजट वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र ने विकसित किया है। पहली फरवरी को वित्‍त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्‍तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्‍ध होंगे।