रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी 2025 से शुरू हो गया, जिसकी शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से हुई। उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों की सराहना करते हुए ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार की नीतियों को प्रभावी बताया। बस्तर में नक्सलवाद पर नियंत्रण और किसानों को मिल रहे लाभ का भी उल्लेख किया गया।
इस दौरान नवनिर्वाचित महापौरों ने सदन की कार्यवाही देखी, जबकि विपक्ष ने सरकार पर योजनाएं बंद करने के आरोप लगाए। बजट सत्र में 2000 से अधिक सवाल दर्ज हुए हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है।