रायपुर। बौद्घ युवा संघ गुढियारी ने बौद्घ विहार अशोक नगर के सामने प्याऊ घर खोला गया।जिसका उद्घाटन पार्षद कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, राजकुमार रामटेके एवं प्रीतम ठाकुर ने किया गया।इस प्याऊ घर के सहयोगी संगीता रामटेके, रमाकांत रामटेके, राहुल रामटेके, प्रमोद वैद्य, रोशन सिन्हा चंद्रकांत रामटेके सुरेश मडामे हैं। संचालन विवेक मेश्राम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को इस भीषण गर्मी मे पानी मिलने से गर्मी से राहत मिलेगी ।
बौद्घ युवा संघ ने गुढियारी में खोला प्याऊ घर, राहगीरों को मिलेगी गर्मी से राहत
RELATED ARTICLES