दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बृजमोहन अग्रवाल ने जताया आभार
रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, भाजपा के सुशासन मॉडल और संगठन की ताकत का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि 26 वर्षों बाद दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर विकास को प्राथमिकता दी और ‘आप’ सरकार की विफलताओं को नकार दिया। अग्रवाल ने विश्वास जताया कि रायपुर के निकाय चुनावों में भी भाजपा विजयी होगी और कमल खिलेगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की लहर पूरे देश में जारी रहेगी।