दिल्ली चुनाव में सक्रिय हुए बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल समाज से बीजेपी के समर्थन की अपील

दिल्ली:  लगातार नौ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल अब दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने रोहिणी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में ‘अग्रवाल सम्मेलन’ को संबोधित किया। महाराजा अग्रसेन और माता लक्ष्मी का उल्लेख करते हुए उन्होंने अग्रवाल समाज से एकजुट होकर कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई प्रमुख नेता और अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।