मेवात में दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद अब हालात और भी गंभीर हो चले हैं। मंदिर में हजारों लोग फंसे हुए हैं। यह मंदिर चरों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां से फायरिंग करने की बात कही जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने नूंह में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही नूंह उपायुक्त ने आज रात 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में सैंकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया था हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।