इंफाल। मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही। इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के दो गांवों में सोमवार को एक बार फिर हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक नागरिक की मौत और दो अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कांगचुक क्षेत्र के फाएंग और सिंगदा गांवों के बीच सोमवार की सुबह तीन से छह बजे के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है। हिंसा के दौरान 303 राइफलधारी एक नागरिक की मौत हो गई है। उसके पास से मिली बंदूक पुलिस शस्त्रागार से चुराई गई थी।