ब्रेकिंग : राजधानी के तालाब में नहाने गए, दो बच्च्चो की डूबने से मौत

रायपुर | राजधानी के एक तालाबों में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। दोनों मासूम तालाब में नहाने गए हुए थे। गहरे पानी में जाते से दोनों डूबने लगे। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाए।

मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। तालाब के बाहर बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते मिले है। दोनों बच्चों की डेडबॉडी गोताखोरों की मदद से बाहर निकाली गई। 2 बच्चों की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तालाब के आसपास लोगों की भी भीड़ जुट गई।