नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। कई राज्यों में इसका असर भी दिखाई दे रहा है। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर जाम है। नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर लंबा जाम देखा गया। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।