नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को असम दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान असम में कैंसर अस्पताल समेत कई सौ करोड़ रुपए की कुछ विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। असम सरकार ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग जिलों के अधिकार क्षेत्र में गुरुवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, मोदी का दीमापुर (नागालैंड) हवाईअड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है और वहां से वह हेलीकॉप्टर से असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू जाएंगे और लोरिंगथेपी में ‘एकता, शांति और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे और 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे।