HomeNATIONALCHHATTISGARHब्रेकिंग: महापौर समेत कई व्यापारियों के यहां ईडी की दबिश, जांच जारी

ब्रेकिंग: महापौर समेत कई व्यापारियों के यहां ईडी की दबिश, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने शिकंजा कसा है। दरअसल ईडी ने शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, अनवर ढेबर, माइनिंग कारोबार से जुड़े सौरभ जैन, महापौर एजाज ढेबर, मंदीप चावला, विनोद सिंह सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. कोयला प्रकरण की जांच कर रही ईडी ने आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई के शराब कारोबारियों को अपने निशाने पर लिया है। सभी से पूछताछ चल रही है।

इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल के साथ समर्थकों की झूमा-झपटी भी हुई। इसी कड़ी में आज महापौर एजाज ढेबर के बंगले में चल रही ईडी की कार्रवाई के साथ ही देर शाम तक बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बंगले के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। निगम सभापति प्रमोद दुबे, एमआइसी सदस्य आकाश तिवारी, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments