HomeNATIONALBIG NEWSब्रेकिंग: सीएम बघेल के कॉल का कमाल, रेलवे ने 6 ट्रेने की...

ब्रेकिंग: सीएम बघेल के कॉल का कमाल, रेलवे ने 6 ट्रेने की पुन: बहाल


रायपुर। कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 यात्री ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह मुद्दा उठाया था। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि एम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments