रायपुर में भाजपा की रणनीतिक बैठक, पंचायत चुनाव की तैयारियों पर मंथन

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा ने रायपुर में अहम बैठक की। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे। रणनीति तय करने के दौरान विकास योजनाओं को प्रचारित करने, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और महिलाओं व युवाओं को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाने पर जोर दिया गया। भाजपा ने गठबंधन, उम्मीदवार चयन और डिजिटल प्रचार को प्राथमिकता देते हुए जमीनी स्तर पर प्रभावी कदम उठाने की योजना बनाई। यह चुनाव पार्टी के लिए 2024 लोकसभा चुनावों की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।