HomeNATIONALCHHATTISGARHभाजपा का जेल भरो आंदोलन : कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने...

भाजपा का जेल भरो आंदोलन : कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने वार्डों में पहुंच रहे हैं प्रभारी

वैभव चौधरी धमतरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेश बघेल की सरकार के विरोध में एक बड़ा आंदोलन जेल भरो के माध्यम से कर रही है जिसकी व्यापक तैयारी हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के दिशा निर्देश पर कार्य विभाजन कर पूरी पार्टी सामूहिकता के साथ जुटी हुई है।बीजेपी ने बताया उक्त आंदोलन की सफलता के लिए सभी नेता गांव गांव वार्ड वार्ड में कार्यकर्ताओं को सरकार की दमनकारी नीतियों तथा मजदूर किसान महिला कर्मचारी के साथ किए गए भेदभाव को आम जनता के सामने लाने के लिए सक्रिय करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत उक्त आंदोलन के विधानसभा प्रभारी तथा पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामू रोहरा अलसुबह रामसागर पारा ,पोस्ट ऑफिस, नयापारा ,अंबेडकर, सोरिद, जोधापुर, डाक बंगला, सुंदरगंज ,आघारी नवागांव वार्ड मै आम जनमानस के बीच पहुंचकर नरेंद्र रोहरा ने कहा कि जेल भरो आंदोलन में सभी वर्गों को सामूहिकता के साथ सम्मिलित होने की अपील करते हुए कहा है कि साडे 3 वर्ष के भूपेश बघेल के कार्यकाल में पूर्व प्रदेश असुरक्षित है इसलिए अब वह दिन आ गया है कि उनके गलत नीतियों का विरोध करें तथा आने वाले चुनाव में उखाड़ कर होते हुए फिर से भाजपा के सुरक्षित हाथों में प्रदेश की बागडोर दे वही महिला नेत्री मोनिका देवांगन तथा पार्षद श्यामा साहू ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध 16 मई का जेल भरो आंदोलन उल्टी गिनती की शुरुआत बताते हुए महिलाओं के बढ़-चढ़कर उपस्थिति पर जोर दिया तथा आगे उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी ना कर महिलाओं को ठगा है भूपेश सरकार। उक्त अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद मुंडी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, पार्षद दीपक गजेन्द्र, रितेश नेताम पूर्व पार्षद ,चित्ररेखा निर्मलकर,दयाशंकर सोनी,विजय ठाकुर, मुकेश शर्मा,कुलेश सोनी,पिन्टू यादव,सनत साहू भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments