Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी बीच विपक्षी पार्टियों की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विट कर लिखा, ‘5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. इन पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.’
चुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक चरण में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नंवबर को चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं, तेलंगाना में 30 नंवबर को जनता प्रदेश की अगली सरकार चुनेगी. इसके साथ ही 3 दिंसबर को सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.