HomeNATIONALCHHATTISGARHराज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा ने साधा निशाना,साय ने कहा-न नीति, न...

राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा ने साधा निशाना,साय ने कहा-न नीति, न नीयत,कोरे सब्जबाग दिखा रही है कांग्रेस सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने
कहा है कि यह एक बार फिर साफ हो गया कि छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के हित के लिए कांग्रेस सरकार की न तो कोई नीति है और न ही इनकी ऐसी कोई नीयत है कि राज्य प्रगति करे तथा राज्य की जनता राहत महसूस करें।
साय ने कहा है कि पिछले तीन बजट में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास और जनता को राहत देने के लिए लिए कोई कदम नहीं उठाए। अब इस सरकार के चौथे बजट में भी कोई उम्मीद नहीं है। झूठों की सरकार ने झूठ का पुलिंदा ही पेश करवाया है। स्पष्ट है कि इस सरकार को न तो जनसरोकार से कोई वास्ता है और न ही छत्तीसगढ़ के विकास से। कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आई है और सत्ता हासिल करने के बाद तीन जनविरोधी, विकासविरोधी बजट देकर छत्तीसगढ़ के विकास और जनता की खुशहाली में बाधक साबित हो चुकी है। अब चौथे बजट में भी यही होना है। सरकार ने अभिभाषण के जरिए यही इशारा किया है कि वह हवा में उड़ रही है। ठोस धरातल पर उसकी कोई नीति तथा नीयत नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments