HomeNATIONALCHHATTISGARHBJP Second List : आज जारी हो सकती है भाजपा की दूसरी...

BJP Second List : आज जारी हो सकती है भाजपा की दूसरी लिस्ट, देखें संभावित नामों की सूची

छत्तीसगढ़ में BJP सत्ता वापसी की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है, जिसके मद्देनजर पार्टी ने कांग्रेस से पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। वहीं अभी तक कांग्रेस टिकट बंटवारे को लेकर सिर्फ और सिर्फ मंथन कर रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची लगभग तय कर ली है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद आज शाम तक जारी हो सकता है। इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। पार्टी हाईकमान ने करीब 50 से ज्यादा नामों पर मुहर लगा दी है। वहीं साजा सीट से बीजेपी ईश्वर साहू को टिकट दे सकती है। ईश्वर साहू ​बिरनपुर ​हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के पिता हैं।

इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय 

विधानसभा सीटसंभावित प्रत्याशी
लोरमीअरुण साव
जांजगीरनारायण चंदेल
बिल्हाधरमलाल कौशिक
बिलासपुरअमर अग्रवाल
मस्तूरीकृष्णमूर्ति बांधी
तखतपुरधर्मजीत सिंह
धरसींवाअनुज शर्मा
बसनासंपत अग्रवाल
राजनांदगांवरमन सिंह
कुरूदअजय चंद्राकर
रायपुर दक्षिणबृजमोहन अग्रवाल
आरंगखुशवंत साहेब
रायपुर पश्चिमराजेश मूणत/आशु चंद्रवंशी
रायपुर ग्रामीणमोतीलाल साहू
भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेय
नारायणपुरकेदार कश्यप
बेलतरारजनीश कुमार सिंह
रायगढ़ओपी चौधरी
जशपुरमुनिराय भगत
कटघोराप्रेम पटेल
सीतापुररामकुमार टोप्पो
चंद्रपुरसंयोगिता जूदेव
दुर्ग शहरगजेंद्र यादव
कोटाप्रबल प्रताप सिंह जूदेव
भरतपुर सोनहतरेणुका सिंह
कवर्धाविजय शर्मा
बलौदाबाजारटंकराम वर्मा
बैकुंठपुरभैयालाल राजवाड़े
बेमेतराराहुल टिकिरिहा
डोंगरगांवभरत वर्मा
दुर्ग ग्रामीणललित चंद्राकर
गुंडरदेहीवीरेंद्र साहू
मनेंद्रगगढ़-चिरमिरीश्यामबिहारी जायसवाल
सामरीउद्देश्वरी पैकरा
साजाईश्वर साहू
कुनकुरीविष्णुदेव साय
वैशाली नगररिकेश सेन
लैलूंगासुनीती राठिया
पाली-तानाखाररामदयाल उइके
भाटापाराशिवरतन शर्मा
अहिवाराडोमेनलाल
पामगढ़संतोष लहरे
सक्तीडॉ खिलावन साहू
बालोदराकेश यादव
जैजेपुरकृष्णकांत चंद्रा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments