पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की केंद्र की घोषणा के बाद भाजपा शासित राज्यों ने वैट में कटौती की

नई दिल्ली :- केन्‍द्र की घोषणा के कुछ देर बाद ही भाजपा और एनडीए शासित उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, असम, गोवा, त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और बिहार सरकारों ने ईंधन पर वैट कम करने की घोषणा कर दी।

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्‍य में डीजल और पेट्रोल में बारह रुपये प्रति लीटर की कमी की जायेगी।

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने ईंधन पर सात रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्‍त कमी की घोषणा की। इससे डीजल 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल बारह रुपये प्रति लीटर सस्ती हो जायेगी।

असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍वसरमा ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की है। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब, मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बिरेन सिंह और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में इतनी ही कमी की घोषणा की है।

एन.डी.ए. के नेतृत्‍व वाली बिहार सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है। इससे बिहार में पेट्रोल साढे छह रुपये प्रति लीटर और डीजल ग्‍यारह रुपये नब्‍बे पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो जायेगा।

उत्‍तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर वैट दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है इससे राज्‍य में पेट्रोल सात रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो जाएगा।