HomeINTERNATIONALBJP ने किया राष्ट्रीय कार्यसमिति में फेरबदल, नड्डा की टीम में धरमलाल...

BJP ने किया राष्ट्रीय कार्यसमिति में फेरबदल, नड्डा की टीम में धरमलाल और विष्णुदेव साय , देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में इस साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी मिशन मोड पर काम कर रही है है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति में फेरबदल किया है। इनमें तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार समेत दस लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।

जिन लोगों को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है उनमें ये नाम शामिल हैं-सुरेश कश्यप, डॉ. संजय जायसवाल, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोड़ी लाल मीणा और डॉ. सतीश पूनिया। इसके अलावा के. सुभाष कन्नौथ को केरल का प्रदेश महासचिव (संगठन) बनाया गया है।

2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी संगठन और मोदी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर बीजेपी में एक और उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष बीजेपी मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर रहे हैं।

देखिए पूरी लिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments