वैभव चौधरी धमतरी। श्रम के प्रति आस्था व श्रद्धा प्रकट कर उसे सकारात्मक दिशा में व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई को मनाया जाता है इसी की सार्थकता को समाज में प्रगट करने के लिए भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित की अगुवाई में कार्यकर्ता सोरिद, जोधपुर सहित अनेक क्षेत्रों के कार्य स्थलों पर कार्य कर रहे मजदूरों कौशल साहू अश्वनी साहू भगवानी दुर्गा साहू चंपा गोलू साहू भानु यादव कुमारी बाई नीलू भाई के बीच पहुंचकर उनका सम्मान गुलाल एवं श्रीफल भेंट कर किए साथ ही शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए जो स्वक्षता दी दिया सुबह से कार्य कर शहर के प्रति अपनी सेवा देती हैं उनको प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए कार्यकर्ताओं ने सम्मानित करने के लिए उक्त दिवस को एक सार्थक व पवित्र माध्यम बनाएं सम्मान के इस अवसर पर महेंद्र पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनाई गई अनेक योजनाओं के माध्यम से देश समाज अनन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है लेकिन इन सारे कार्यों के प्रति समाज यदि किसी चीज पर खडा है तो वह श्रम वीरों का ठंड ,बारिश तथा तपती दोपहरी में टपकते हुए पसीने से निकली हुई मेहनत त्याग, तपस्या, दूसरे अर्थों में समाज के वास्तविक शिल्पकारषश्रमवीर है जिनके ऋण से समाज कभी उऋण नहीं हो सकता। वही प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सदस्य कुलेश सोनी ने कहा कि श्रम की साधना का शारीरिक कारक छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति में समाहित स्वादिष्ट तथा ऊर्जा से भरे हुए हमारा बोरे- बासी है जिसे आज के इस पवित्र दिवस पर कुछ लोग फैशन शो के रूप में समाज को परोस रहे हैं जबकि वास्तव में बोरे एवं बासी को सांस्कृतिक रूप से आस्था के साथ पूजा करते हुए आम व्यक्ति के जीवन शैली में अपनाए जाने हेतु प्रेरित करना छत्तीसगढ़ महतारी की सच्ची सेवा है वही भाजपाझुझो प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भागवत यादव ने छत्तीसगढ़ को धान के कटोरे के रूप में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में राज्य के समृद्ध व मेहनत के प्रतीक किसानों मजदूरों तथा उनसे जुड़े हुए लोगों को धरोहर बताया तथा उन्हें संरक्षित व संवर्धित करने के लिए प्रत्येक नागरिक का नागरिक धर्म के रूप में निर्वहन करने की अपील की।
उक्त सम्मान के अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक गजेंद्र, रितेश नेताम, दयाशंकर सोनी बूत अध्यक्ष आनंद शांडिल्य व अन्य शामिल हुए।
श्रम दिवस पर भाजपा ने किया श्रमिकों का सम्मान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, श्रमवीर समाज के हैं वास्तविक शिल्पकार : महेंद्र पंडित
RELATED ARTICLES