HomeNATIONALCHHATTISGARHयोगी के शपथ ग्रहण से पूर्व भाजपा पार्षदों ने की पूजा–अर्चना

योगी के शपथ ग्रहण से पूर्व भाजपा पार्षदों ने की पूजा–अर्चना

वैभव चौधरी धमतरी।योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की बागडोर पुनः संभालने के पूर्व शपथ ग्रहण कर खुशहाल राज्य की ओर अग्रसर करने तथा देश के धर्म व संस्कृति की रक्षा के कामना हेतु भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गणों द्वारा पुराना बस स्टैंड सिद्ध हनुमान जी की पूजा आरती कर मंगल कामना की साथ ही सभी ने हाथ में भगवा धारी लेकर सनातन धर्म की रक्षा करते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की जिसमें नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित पार्षद गण व आमनागरिक भक्तजन श्रद्धालु जन सम्मिलित हुए।
उक्त अवसर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि हमारे धर्म व अध्यात्म की आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कृपा भारत विश्व का आध्यात्मिक रूप से प्रदर्शन करता रहा है और आज उसी भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्र योगी के कारण गौरव को प्राप्त कर रहा है नरेंद्र रोहरा ने बताया कि राष्ट्र के प्रति प्रेम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए आज का दिन गौरव दिवस के रूप में क्योंकि फिर से समाज को सकारात्मक सुरक्षा देकर विकास को ग्रहण करने वाले सुरक्षित हाथों में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की बागडोर है। साथ ही पार्षद प्राची सोनी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार महिला सुरक्षा एवं सुशासन का पर्याय के रूप में अन्य प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।उक्त अनुष्ठान में शामिल होने वालों मेंपूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद, दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे, प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी, नीलू डागा एवं रितेश नेताम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments