पांच राज्यों में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस कमर कस चुकी है। आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी बैठक करेंगी। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी इन्हें लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि नए साल से पहले इन राज्यों में सरकार का गठन हो चुका होगा। इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने लगी है। इसी क्रम में आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर बड़ी बैठक रखी गई है।