बीएन यादव कोरबा। दर्री, बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी कोरबा आगमन पर दर्री थाना का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक लितेष सिंह भी मौजूद रही।
एकाएक निरीक्षण के दौरान आई.जी ने सर्वप्रथम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की इसके पश्चात मालखाना,बंदी कक्ष,विवेचक कक्ष व पूरे थानां परिसर का बारीकी से जायजा लिया।
थानां स्टॉफ के निरीक्षण दौरान आई.जी ने फ़िटनेस, व वर्दी तौर तरीकों को लेकर एक प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षकों को पुरस्कृत किया। थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के पुलिसिंग की तारीफ़ करते हुए स्टाफ में कसावट लाने की हिदायत दी।वही लापरवाह पुलिसकर्मियों फटकार लगाते हुए जमकर खबर ली।
इस दौरान तबादला पश्चात रिलीव नही हुए पुलिसकर्मियों को जल्द ही रिलीविंग लेकर सम्बंधित थाना में आमद देने की बात कही। इस दौरान आईजी पत्रकारों से भी रूबरू हुए।