बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में जगह-जगह आज हनुमान जन्म उत्सव मनाया जा रहा है साथ ही अर्जुंदा से कमरौद हनुमान मंदिर तक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया. आस्था और सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले दीपक देवांगन ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी को भक्त प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए उनको सिंदूर का चोला चढ़ाते हैं. लाल रंग का लंगोट अर्पित करते हैं. हनुमान जी के ध्वज को घर पर लगाया जाता है. हनुमान जयंती के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होता है।
हनुमान जन्म उत्सव पर बाइक रैली का किया गया आयोजन…
RELATED ARTICLES