बिहार के सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात: मिथिला संस्कृति और विकास पर चर्चा
नई दिल्ली: बिहार के 30 सांसदों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें भाजपा और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर ने पीएम मोदी को मिथिला की पाग पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें मिथिला पेटिंग, मखाना व फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान ललन सिंह ने एक पुस्तक भी भेंट की।
बिहार के लिए इस बार के बजट में कई सौगातें मिलीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, कोसी नहर परियोजना के उद्धार और पटना एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट सत्र के दौरान मधुबनी पेंटिंग वाली मिथिला साड़ी पहनी, जिसे प्रसिद्ध कलाकार दुलारी देवी ने भेंट किया था।
इससे पहले 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऐलान किया और दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया था। बिहार की संस्कृति और विकास योजनाओं को मजबूती देने के इस प्रयास की राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है।