HomeNATIONALBIG NEWSऑपरेशन रेल पहरी में मिली बड़ी सफलता,आरपीएफ रायपुर के हत्थे चढ़ा तमिलनाडू...

ऑपरेशन रेल पहरी में मिली बड़ी सफलता,आरपीएफ रायपुर के हत्थे चढ़ा तमिलनाडू का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर

रायपुर। ऑपरेशन रेल पहरी के तहत आरपीएफ रायपुर को बड़ी सफलता मिली है। तमिलनाडू के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को रायपुर आरपीएफ ने पकड़ा है। सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच चेन्नई सीटी तमिलनाडू से सूचना प्राप्त हुई थी। समरसता एक्सप्रेस में सफर करते तीन आरोपी दबोचे गए। तीनों आरोपियों को तमिलनाडू पुलिस को कागजी कार्रवाई के बाद सौंपा गया।
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एम बाला मुरूगन ( 30 वर्ष) तान्नेरीटि स्ट्रीट,पल्लावरम जिला चेन्नई 43 (तमिलनाडू), एम शिवा ( 24 वर्ष) नंबर 30 लाल बहादूर शास्त्री स्ट्रीट मनाली जिला चेन्नई- 68 (तमिलनाडू) और एन नोहमेर शाबी ( 30 वर्ष) 30/04 कोयम्बटूर रोड सुलूर जिला कोयम्बटूर (तमिलनाडू) है। 15 अप्रैल को सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच चेन्नई तमिलनाडू से सूचना प्राप्त हुई थी। तमिलनाडू का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ समरसता एक्सप्रेस के कोच संख्या ए/2 में एलटीटी से शालीमार तक यात्रा कर रहा है। डिटेल्स मिलन्स पर तत्काल संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर एवं मंडल टास्क टीम रायपुर की तीन टीम गठित की। रायपुर स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर सभी कोच चेक किए गए।कोच संख्या ए/2 बर्थ संख्या 31, 32 एवं 33 में तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में पाया गया। इनके फोटो लेकर तमिलनाडू पुलिस को भेजा गया।पहचान तमिलनाडू के गैंगस्टर के रूप में की गई। पहचान होने पर रायपुर स्टेशन में तीनों को उतारा गया।
पकड़े गए आरोपियों में से एम बालामुरगन पर हत्या के तीन मामले चेन्नई व एरोड में दर्ज हैं। 16 अप्रैल को तमिलनाडू पुलिस की सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच एन्टी गैंगस्टर ऑपरेशन टीम चेन्नई सिटी की टीम रायपुर पहुंची। टीम ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या के व अन्य मामले दर्ज हैं। एक मामले जी-7 चेतपेत पुलिस स्टेशन में धारा 341, 294 (बी), 384, 307, 506 (2) आईपीसी जिला किलपोक में तीनो आरोपियों की तलाश थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments