अमित जोगी को बड़ा झटका: उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने उनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर, नामांकन भी निरस्त कर दिया
पेंड्रा:– मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी को बड़ा झटका लगा है। उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने उनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर, नामांकन भी निरस्त कर दिया है और 16 अक्टूर को आदेश की कॉपी जारी की गई थी। छानबीन समिति ने अमित जोगी को कंवर नहीं माना है। अजीत जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र पहले ही रद्द हो चुका था।
इसलिए अब अमित जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया।