HomeNATIONALCHHATTISGARHबड़ी खबर : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई, 5 नक्सलियों...

बड़ी खबर : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई, 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

रायपुर/बीजापुर। इस वक्त की नक्सल प्रभावित इलाकों से बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास विस्फोटक सामग्री बरामद भी हुई है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।

जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 151 बटालियन तोंगगुड़ा की संयुक्त टीम जारपल्ली की ओर निकली थी। इस दौरान सफलता हाथ लगी. जारपल्ली जंगल, पगडंडी कच्ची रास्ते पर फोर्स को देखकर बाइक को छोड़कर नक्सली भाग रहे थे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सलियों में कुंजाम जोगा ग्राम दरभा, कारम भीमा ग्राम घुरना, लेकाम भीमा ग्राम दरभा और 2 नाबालिग शामिल हैं. माओवादियों के कब्जे से 2 बाइक, विस्फोटक सामग्री 100 नग जिलेटिन रॉड (लिक्विड बारूद), बड़ा जिलेटिन 2 नग, धूकनी मशीन 01 नग, 35 मीटर बिजली वायर, 20 किग्रा युरिया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. पकड़े गये माओवादियों के विरुद्ध पामेड़ थाना में मामला दर्ज कर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments