HomeNATIONALCHHATTISGARHबड़ी खबर : पूर्व विधायक के घर में लगी भीषण आग, मौके...

बड़ी खबर : पूर्व विधायक के घर में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की टीम

रायपुर/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां पूर्व विधायक के घर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही कि आगजनी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक भोला राम साहू के घर के रसोई में रखे नए सिलेंडर को बदलते समय गैस के जलते चूल्हे के संपर्क में आने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पास के माता तालाब में तालाब जीर्णोद्धार में कार्यरत मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही नगर पंचायत डोंगरगांव से फायर बिग्रेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments