रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से बड़ी खबर आई है। एक बार फिर नक्सलियों की काली करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप घायल हो गया है। घायल जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया है।
आज नेलसनार हेमलापारा छसबल 8वीं वाहिनी की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। एरिया डोमिनेशन के दौरान इन्द्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के समीप नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया है। एएसपी पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।