इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का गुरुवार को निधन हो गया. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सुबह 11.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वामीनाथ ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन्हें भारत में हरित क्रांति के जनक के तौर पर जाना जाता है।
एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त, 1925 को कुंभकोणम में हुआ था। वह केरल के अलाप्पुझा के सर्जन एमके संबाशिवन और पार्वती थंगम्मल के दूसरे बेटे थे। स्वामीनाथन के माता-पिता चाहते थे कि वह चिकित्सा की पढ़ाई करें लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन कृषि को समर्पित कर दिया कि भारत को पर्याप्त भोजन मिले। कृषि वैज्ञानिक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1943 के बंगाल अकाल के प्रभाव और पूरे उपमहाद्वीप में चावल की कमी को देखने के बाद यह निर्णय लिया।