HomeNATIONALBIG NEWS : भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

BIG NEWS : भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments