रायपुर/चेन्नई। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मंदिर में आज सुबह रथ जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब लोग जिस मंदिर की पालकी पर खड़े थे, वह कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई-ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की पुलिस जांच भी शुरु हो गई है।