इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रदेश के कुछ जिलों में छापामार कार्रवाई की है। दरअसल बताया जा रहा है कि आज सुबह से रायपुर व बिलासपुर में स्टील, पॉवर व कोल कारोबारियों पर छापेमारी कर रहा है। रायपुर में वंदना ग्लोबल के सभी ठिकानों पर रेड हुई है। बिलासपुर में सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी में प्लांट में दबिश हुई है । उनका स्टील और कोल का कारोबार है। वहीं बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार के सभी ठिकानों पर दबिश हुई है।
big breaking : अब छत्तीसगढ़ के इन कारोबारियों पर IT की Raid
RELATED ARTICLES