सागर-दमोह स्टेट हाईवे पर सनोधा थाना क्षेत्र के बम्होरी डूडर गांव के पास ट्रक और पजेरो कार के बीच यह हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। कार सवार सागर से दमोह तरफ जा रहे थे। वहीं, ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और पुलिस बल तैनात है।