लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई , ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते लोकायुक्त की हत्थे चढ़ा…

मंदसौर | मंदसौर में फिर लोकायुक्त टीम की आमद दिखाई दी। इस बार लोकायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत लेने वाले मेडिकल केमिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को 26 हजार रुपयों के साथ रंगों हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि, ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हारा द्वारा मेडिकल लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर जिले के हरसौला निवासी मेडिकल संचालक और फरियादी लखन पाटीदार से  रुपयों की मांग की गई थी। और यह रुपए उसने मेडिकल केमिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को देने को कहा था। जब फरियादी रुपए लेकर पहुंचा को मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए । जिस पर लोकायुक्त ने उन्हें भी बराबर का आरोपी मानते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हारा सहित मनीष चौधरी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।