भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से पेश आई टीम
रायगढ़: भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गुढकुर्री और बिलासपुर में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई के दौरान ग्राम बिलासपुर में संतोषी चौहान (35) के घर छापा मारा गया, जहां उसकी बाड़ी में छिपाकर रखी गई 22 पाव आई कान अंग्रेजी शराब और 4 पाव रॉयल लेजेंड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने जब्त शराब की कुल मात्रा 4.680 लीटर और उसकी कीमत 3,540 रुपये आंकी है।
इसी तरह, ग्राम गुढकुर्री में फूलसाय राठिया (51) के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,000 रुपये बताई गई है। आरोपी इसे अपनी बाड़ी में अवैध रूप से भंडारित कर बेचने की फिराक में था।
इसके अलावा, ग्राम बिलासपुर में लक्ष्मीन सवरा (61) के घर भी पुलिस ने छापा मारकर 7 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 700 रुपये बताई गई। वहीं, ग्राम गुढकुर्री में ही पुरन यादव (20) को पुलिस ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह इलाके में अवैध शराब तस्करी में संलिप्त था।
संयुक्त टीम ने इन गिरफ्तारियों के साथ ही गांव के आसपास के जंगलों में छापेमारी कर अवैध रूप से तैयार किए जा रहे महुआ लहान को भी मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव, आबकारी उप निरीक्षक रागिनी नायक, जितेश नायक, अंकित अग्रवाल, कुशल पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सत्यम पटेल, जगमोहन ओग्रे, बोधराम सिदार और महिला आरक्षक गौरी सिदार सहित आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान यथावत जारी रहेगा और किसी भी तरह की गैरकानूनी शराब बिक्री या उत्पादन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है, जिससे इस अभियान को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।