HomeNATIONALCHHATTISGARHभाजपा के गढ़ से युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भूपेश वर्मा ने...

भाजपा के गढ़ से युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भूपेश वर्मा ने ठोकी ताल, युवा से समर्थन व बड़ों से मांगा आशीर्वाद

रायपुर। लगातार 35 साल से भाजपा का गढ़ रहे रायपुर दक्षिण विधानसभा में हो रहे युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए भूपेश वर्मा ने अपना नामांकन भरा एवं दक्षिण के युवाओं से समर्थन एवं वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बताया कि लगातार 35 साल से भाजपा का अवैध गढ़ रहे दक्षिण विधानसभा में वह कांग्रेस पार्टी का विधायक देखना चाहते हैं और इसके लिए ही उन्होंने युवा कांग्रेस चुनाव लड़ने का मन बनाया एवं अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर जन अधिकारों का हनन करने वाली भारतीय जनता पार्टी के वास्तविक चेहरे को जनता के बीच लाने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

बिपिन बिहारी सुर वार्ड टिकरापारा होने के साथ-साथ यह हृदय स्थल रायपुर दक्षिण विधानसभा का ह्रदय कहलाता है और इस क्षेत्र से ही भूपेश वर्मा ने युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इसी क्षेत्र से युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता अमिताभ घोष ने भी प्रदेश महासचिव का नामांकन भरा है दक्षिण विधानसभा के इस हृदय से इन युवा नेताओं के नामांकन भरने से ही युवा कांग्रेस का चुनाव सबके लिए बहुत ही रोचक और प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments