रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल होटल हयात में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी चुनौतियां थी। हमारी कुशल रणनीति के कारण हमने सफलताएं अर्जित की। निर्यात के मामले में छत्तीसगढ़ भरपूर सम्भावनाओं वाला राज्य है।
हम देश में सबसे ज्यादा लघु वनोपज इकट्ठा करने वाले राज्य हैं और इसका वैल्यू एडिशन भी कर रहे हैं। हमने पूरे देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित किया। यह लैंड लॉक स्टेट है, लगातार कार्गो की मांग हम कर रहे हैं। यहां 23 हजार प्रकार के धान हैं, पूरे देश में कहीं नहीं होगा। वनौषधि यहां बहुत है,जो लोग उस पर काम करना चाहते बहुत सम्भावनाएं हैं। 2019 की बहुत बढ़िया पॉलिसी है हमारी, इसलिए हमने 70 हजार करोड़ का एमओयू किया। एक उद्योग पति ने कहा कि आपकी पॉलिसी के कारण कोई एनपीए नहीं होगा। छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है।
गोबर से अब बिजली उत्पादन का कार्य भी किया जाएगा। भाभा एटॉमिक सेंटर से हमारा एमओयू हुआ है। गोबर से अब हमारी स्व सहायता समूह की महिलाएं गुलाल भी बना रहीं हैं। इस माध्यम से देश भर के उद्यमियों को आमंत्रित करता हूं। इससे उनको लाभ भी होगा और छत्तीसगढ़ भी एक्सपोर्ट में आगे आएगा। हमने 14 जिलों को ऑर्गेनिक जिले के रूप में घोषित किया है। सीएम बघेल ने आव्हान किया कि आप दो कदम छत्तीसगढ़ की ओर आएं। चाहे रेलमार्ग हो, हवाई मार्ग हो, सड़क मार्ग हो आप यहां आ सकते हैं। छत्तीसगढ़ देश का हार्ट है। हम यहां सारी सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध करेंगे।
एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में बोले भूपेश,आप दो कदम छत्तीसगढ़ की ओर आएं, सारी सुविधाएं और सहयोग यहां उपलब्ध करेंगे
RELATED ARTICLES