रायपुर। भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी नाकामी का दोषारोपण केंद्र पर करना भूपेश बघेल की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि यूपीए सरकार के समय कांग्रेस के किए गड्ढे पाटने में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे। अब जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल मूल्य में कमी कर दी है। इसके साथ देश के अधिकतर राज्यों ने जब पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी कर दी है तो क्या भूपेश सरकार इस देश से बाहर रहते हैं? उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि भूपेश बघेल बिना किसी बहाने बाजी के वेट कम करें और जनता को राहत दे।
अपनी नाकामियों के लिए केंद्र पर दोषारोपण करना भूपेश की आदत हो गई है : बृजमोहन अग्रवाल
RELATED ARTICLES