HomeNATIONALCHHATTISGARHBreaking: भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, पूर्व घोषणाओं पर लगी मुहर,सस्ती होगी...

Breaking: भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, पूर्व घोषणाओं पर लगी मुहर,सस्ती होगी जमीन,नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बढ़ेगा बस किराया, देखिए पूरे निर्णय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को 4 घंटे चली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए। अधिकतर पूर्व में हुई घोषणाओं का अनुमोदन किया गया।इसके मुताबिक हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की जमीन सस्ती होगी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओर से 25 प्रतिशत यात्री बस किराया बढ़ाने की मंजूरी को अधिसूचना जारी होने के बाद बढ़ाया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

  1. बस यात्री किराया में 25 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद किराया बढ़ेगा।
  2. मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के स्थान पर एथेनॉल प्लांट स्थापित होगा।
  3. लाख उत्पादन करने वाले किसानों को ऋण उपलब्ध किया जाएगा।
  4. बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ की सरकार के न्यायिक जांच के आदेश पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
  5. छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना पर मुहर।
  6. गोंडवाना समाज को 1 रुपए के टोकन मनी के रूप में जमीन उपलब्ध होगी।
  7. नई फिल्म पॉलिसी को मिली सहमति।
  8. प्रदेश में कोदो कुटकी रागी फसल की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दिया जाएगा।
  9. कर्मचारी चयन बोर्ड में गौरेला पेंड्रा मरवाही को शामिल करने औपचारिक सहमति।
  10. आरक्षण के संबंध में डाटा एकत्रित कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
  11. महिला सहायता समूह के ऋण माफी की घोषणा का अनुमोदन। नई ऋण देने की व्यवस्था होगी शुरू
  12. पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण। केंद्र की ओर से नगरीय क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए अभिमत की मांग पर सहमति।
  13. 30 एकड़ जमीन दूधाधारी मठ को नवा रायपुर में दिए जाने की सहमति।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments