HomeNATIONALBIG NEWSभूपेश बघेल ने कहा-बाबा नहीं चाहते हैं तो हसदेव में पेड़ क्या...

भूपेश बघेल ने कहा-बाबा नहीं चाहते हैं तो हसदेव में पेड़ क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगी

रायपुर। हसदेव मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आंदोलनकारियों और ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा था कि ग्रामीणों का दर्द, मंशा और मांग राहुल गांधी को बताएंगे। यदि पहला डंडा और गोली चली तो पहले वे खाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं और हमारी सरकार के वरिष्ठ मंत्री हैं। अगर वे नहीं चाहते तो पेड़ क्या, डंगाल भी नहीं कटेगी। जब तक उनकी सहमति नहीं मिलेगी पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी। गोली चलने की नौबत नहीं आएगी,जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले ही गोली चल जाएगी।
इधर भाजपा के पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल और केदार कश्यप ने प्रेसवार्ता कर टीएस सिंहदेव के इस बयान प्रतिक्रिया दी। पूर्व मंत्री द्वय ने निशाना साधा है कि डंडा और गोली खाने की जरूरत नहीं, मंत्री पद से इस्तीफा देकर लड़ाई का हिस्सा बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments